Monday 29 December 2014

Love Marriage In Astrology By Raghav Ji! Jyotish Mein Love Marriage Ke Yog

Some Astrological Yoga that is made by Rahu and increase the chances of Love Marriage.

 राहु से बनने वाले योगो से प्रेम विवाह की संभावनाएं/ Chances of the Love Marriage by the Rahu.

1.) ऐसा माना जाता है कि जब राहु लग्न में हों परन्तु सप्तम भाव पर गुरु की दृ्ष्टि हों तो व्यक्ति का प्रेम विवाह होने की संभावनाए बनती है! राहु का संबन्ध विवाह भाव से होने पर व्यक्ति पारिवारिक परम्परा से हटकर विवाह करने का सोचता है! राहु को स्वभाव से संस्कृ्ति व प्रचलित परम्परओं से हटकर कार्य करने की प्रवृ्ति का माना जाता है क्योंकि इसे हमारे ग्रहों में विदेशी माना जाता है !
 
2.) जब जन्म कुण्डली में मंगल का शनि अथवा राहु से संबन्ध या युति हो रही हों तब भी प्रेम विवाह कि संभावनाएं बनती है! कुण्डली के सभी ग्रहों में इन तीन ग्रहों को सबसे अधिक अशुभ व पापी ग्रह माना गया है! इन तीनों ग्रहों में से कोई भी ग्रह जब विवाह भाव, या  भावेश से संबन्ध बनाता है तो व्यक्ति के अपने परिवार की सहमति के विरुद्ध जाकर विवाह करने की संभावनाएं बनती है!

3.) जिस व्यक्ति की कुण्डली में सप्तमेश व शुक्र पर शनि या राहु की दृ्ष्टि हो, उसके प्रेम विवाह करने की सम्भावनाएं बनती है! 

If Rahu and Saturn aspects seventh's lord or Venus, it increases the chances of love marriage)
 
4.) जब पंचम भाव के स्वामी की उच्च राशि में राहु या केतु स्थित हों तब भी व्यक्ति के प्रेम विवाह के योग बनते है!

It is believed that when Rahu is placed in exalted sing of the 5th house' lord. 

Other Astrological Yoga which indicates the Love Marriage .

1.) मान्यता है कि जब किसी जातक कि कुण्ड्ली में मंगल अथवा चन्द्र पंचम भाव के स्वामी के साथ, पंचम भाव में ही स्थित हों तब अथवा सप्तम भाव के स्वामी के साथ सप्तम भाव में ही हों तब भी प्रेम विवाह के योग बनते है! 

It is believed that when Mars and Moon are placed in 5th house with the lord of 5th house. Or placed together in 7th house with its lord.

2.) जब शुक्र जन्म  लग्न से पंचम अथवा नवम अथवा चन्द लग्न से पंचम भाव में स्थित होंने पर प्रेम विवाह की संभावनाएं बनता है!

 If Venus is placed in fifth or ninth house from ascendant or fifth house from Moon chart increases the chances for marriage)

3.) प्रेम विवाह का एक प्रकार का योग तब भी बनेगा जब पंचम भाव में मंगल हों तथा पंचमेश व एकादशेश का राशि परिवतन अथवा दोनों कुण्डली के किसी भी एक भाव में एक साथ स्थित हों उस स्थिति में प्रेम विवाह होने के योग बनते है ! और इस स्थिति में अपने होने वाले जीवन साथी से लाभ मिलता है !

When Mars is sitting in 5th house and the lord of 5th house and lord of 11th house are exchanging their Rashis or placed together in one house of kundli (but should not place in Trika Sthan because planets looses their power in these 3 houses).

4.) अगर किसी जातक/व्यक्ति की कुण्डली में पंचम व सप्तम भाव के स्वामी अथवा सप्तम व नवम भाव के स्वामी एक-दूसरे के साथ स्थित हों उस स्थिति में प्रेम विवाह कि संभावनाएं बनती है!

If the lord of 5th & 7th house or lord of 7th house & 9th house are sitting together in good houses of Kundli, it makes the probability of Love Marriage.

5.)  यदि सप्तम भाव में शनि व केतु या शनि व राहु की स्थिति हों तो व्यक्ति का प्रेम विवाह हो सकता है ! जो आगे चल कर उसे बहुत दुःख देता है। क्योंकि शनि और राहु दोनों ही बहुत क्रूर और पापी ग्रह है ! ज्योतिष भाषा में इस दोष को पितृ दोष और श्रापित दोष कहा जाता है। अपने जीवन में अनेको कुंडलियों में मैंने इस दोष का पाप प्रभाव देखा है जो अपने जीवन साथी से दूरियाँ देता है और अलग करा देता है !आप ने भी कई ऐसे किस्से सुने होंगे की अपने परिवार की अनुमति के बिना फलां व्यक्ति या स्री  ने प्रेम विवाह किया, और वो कुछ महीने बाद ही टूट गया ! यह कार्य जय्दातार इन्ही दोषों के कारण से होता है !  

When Saturn and ketu or Saturn and Rahu are in the seventh house. They increase the chances for love marriage. And the result of that kind of Love Marriage are horrible. You would have been hearing in day today's life about the person who do Love Marriage without their parents wish and the divorce took place in some months and  they separated. The reason of this situation is this kind of planets combination. Anything can be happen either the one person get deceive from the partner, or the partner does not understand to each others feelings etc etc.

6.) जब किसी जातक की कुण्डली में चन्द्र व सप्तम भाव के स्वामी एक -दूसरे से दृ्ष्टि संबन्ध बना रहे हों या एक साथ सप्तम भाव में ही बैठे हों, तब भी प्रेम विवाह की संभावनाएं बनती है क्योंकि चन्द्रमा मन और मस्तिक्ष के कारक होने के साथ साथ मन में उमड़ने वाली भावनाओँ को भी नियंत्रित करते है और जब सप्तम भाव के स्वामी के साथ बैठते है तो मन को प्रेम विवाह की और प्रेरित करते है!
यहाँ से बनने वाला प्रेम विवाह हमारे लिए हानिकारक नही होता है !

If Moon and the lord of 7th house aspects each other or setting together in 7th house, they highly increase the chances of Love Marriage because Moon in the lord of our brain and feelings of the heart. Any feeling which we wish we think in our heart, Moon is the lord of that thing. Hence with the lord of 7th house they increase the change of love Marriage. I am telling the the reason also in the post, Why it so? Because some of my friends are eager to know the reason of this situations. And this is not harmful to us as Saturn and Rahu combination. 

7.) यदि सप्तमेश का दृस्टि सम्बन्द, युति शुक्र के साथ द्वादश भाव में हो तो भी प्रेम विवाह का योग बनता है।

8)  जातक की जन्म कुंडली में सप्तम भाव का स्वामी सप्तम भाव में ही स्थित हों तब भी विवाह का भाव बली होता है ! तथा व्यक्ति प्रेम विवाह कर सकता है ! और यदि घर वालो की मर्ज़ी से विवाह करता है तब भी सुखी रहता है तथा ससुराल पक्ष प्रवल होता है !

The lord of 7th is setting is its own 7th house, it increases the good chances for Love Marriage. If the marriage takes places by the family's wish, then also the marriage life of the native is fruitful and the in-laws are very wealthy and publicly recognized.